कोरोना वायरस: BHU ने अगले हुक्म तक मुल्तवी किए दाखिली इम्तेहानात, वेबसाइट पर मिलेगी हर जानकारी
Advertisement

कोरोना वायरस: BHU ने अगले हुक्म तक मुल्तवी किए दाखिली इम्तेहानात, वेबसाइट पर मिलेगी हर जानकारी

बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए बनारस हिंदु विश्वविद्यालय (BHU) ने अपने बेचलर और मास्टर्स के दाखिली इम्तेहानात को मुल्तवी कर दिया है. बीएचयू ने 26 अप्रैल और 10 मई को होने वाले सभी एडमिशन टेस्ट को अगले हुक्म तक टाल दिया है.

(फाइल फोटो)

वाराणसी: बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए बनारस हिंदु विश्वविद्यालय (BHU) ने अपने बेचलर और मास्टर्स के दाखिली इम्तेहानात को मुल्तवी कर दिया है. बीएचयू ने 26 अप्रैल और 10 मई को होने वाले सभी एडमिशन टेस्ट को अगले हुक्म तक टाल दिया है. बता दें कि मुल्क में कोरोना वायरस की तादाद में हो रहे इज़ाफे के बाद मोदी हुकूमत ने लॉकडाउन की मीआद को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.

बीएचयू की जानिब से अभी दाखिली इम्तेहानात की अगली तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. इम्तेहानात की तारीख के लिए उम्मीदवारों को बीएचयू की ऑफिशियली वेबसाइट (www.bhuonline.in) पर नज़र बनाए रखने के लिए कहा गया है.

Zee Salaam Live TV

Trending news