Bhupesh Baghel on Love Jihad: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पर लव जिहाद को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं की बेटियों ने खुद मुस्लिमों से शादी की है, तो क्या यह लव जिहाद नहीं है?
Trending Photos
Love Jihad: भारतीय जनता पार्टी और कई हिंदू संगठन अक्सर लव जिहाद को बड़ा मुद्दा बनाकर सियासत करते दिखाई देते हैं. इसी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि "इनकी बेटियां करें तो लव और दूसरों की करें तब जिहाद". मुख्यमंत्री बघेल बिलासपुर जिले के अकलतरी गांव में एक प्रोग्राम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा पर यह आरोप लगाया.
बघेल ने कथित 'लव जिहाद' को लेकर अपोज़ीशन पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, "वे लव जिहाद की बात करते हैं. भाजपा के बड़े नेताओं की बात करें तो सबकी बेटियों ने किसके साथ शादी की है...मुसलमानों से. वह लव जिहाद नहीं है? उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के नेता की बेटी कहां है... वह लव जिहाद नहीं है. इनकी खुद की बेटियां करें तो लव हो जाता है और अगर किसी और की बेटी करे तो जिहाद कह दिया जाता है.
"संविधान और कानून का एनकाउंटर है ये; क्या जुनैद के कातिलों का भी होगा एनकांउटर ?"
बघेल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, आपको सिर्फ सियासी रोटी सेंकना है. बेमेतरा शहर से 60 किलोमीटर दूर स्थित बिरनपुर गांव में आठ अप्रैल को स्कूली बच्चों के बीच लड़ाई के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इस झड़प में स्थानीय निवासी भुनेश्वर साहू (22) की मौत हो गई थी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ हिंदू संगठनों ने सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था.
भाजपा के राजव्यापी बंद को लेकर बघेल ने कहा,"उन्होंने न घटना की जांच की जरूरत समझी, न रिपोर्ट का इंतजार किया, सीधा दूसरे दिन बंद का आह्वान किया. ऐसे हालात पैदा किए गए जैसे छत्तीसगढ़ में पता नहीं क्या हो गया है. दो बच्चों के बीच झगड़े में मौत हुई. किसी की मौत दुखद है, इसे सही नहीं कहा जा सकता. लेकिन, इसकी आड़ में सियासी रोटी सेंकने की कोशिश हो रही है."
ZEE SALAAM LIVE TV