Hijab Row in Rajasthan: राजस्थान में सस्पेंड किए गए दोनों पुलिसकर्मियों पर Hijab से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने का इलज़ाम है.
Trending Photos
Hijab Row in Rajasthan: हिजाब से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में राजस्थान पुलिस के 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें एक ASI सतवीर सिंह और कांस्टेबल रमेश को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अनिल पेरिस देशमुख ने बताया कि जवाहर सर्कल थाने में तैनात कांस्टेबल रमेश और ट्रैफिक पुलिस के एएसआई सतवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी साझा की थी जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें उनके कदाचार के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़े: Hijab Controversy: 'हिजाब पर हाथ डाला तो काट देंगे हाथ'- SP नेता का विवादित बयान
उन्होंने बताया, 'पुलिस अधिकारी होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसलिए यह कार्रवाई की गई.' अधिकारियों के मुताबिक, कांस्टेबल ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया जिसे एएसआई ने कुछ दूसरे लोगों को भेजा था. पोस्ट मानक चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति तक पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े: Jacqueline Fernandez ने इस Hollywood एक्टर के साथ दिए भयंकर बोल्ड सीन्स; Video Viral
गौरतलब है कि कर्नाटक में हिजाब पर विवाद जनवरी 2022 के पहले हफ्ते में शुरू हुआ था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है, मुस्लिम महिलाएं जगह-जगह प्रदर्शन कर रही हैं. अब ये मामला कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने है और तमाम फरीकों कोर्ट के हतमी फैसले का इंतिजार है.
Zee Salaam Live TV: