बड़ी लापरवाही: पंजाब के सरकारी दफ्तर पर लगा मिला खालिस्तान लिखा झंडा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam728545

बड़ी लापरवाही: पंजाब के सरकारी दफ्तर पर लगा मिला खालिस्तान लिखा झंडा

हालांकि अब खालिस्तान लिखे हुए झंडे को वहां से हटा लिया गया है लेकिन हैरानी की बात है कि यौमे आज़ादी की वजह से पंजाब में अलर्ट डारी है.

बड़ी लापरवाही: पंजाब के सरकारी दफ्तर पर लगा मिला खालिस्तान लिखा झंडा

मोगा: पंजाब के ज़िला मोगा इंतेज़ामिया की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर कुछ शरारती अन्सरों ने डीसी दफ्तर पर खालिस्तान का झंडा लगा दिया. ऐसे में में डीसी दफ्तर की सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इंतेज़ामिया कहां सोया हुआ था. 

हालांकि अब खालिस्तान लिखे हुए झंडे को वहां से हटा लिया गया है लेकिन हैरानी की बात है कि यौमे आज़ादी की वजह से पंजाब में अलर्ट डारी है. उसके बावजूद डीसी दफ्तर पर इस तर वारदात बड़ी लापरवाही को दिखाती है. 

डीसी दफ्तर पर खालिस्तान लिखा हुआ झंडा लगा होने की खबर मिलते ही मोगा के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल, डीसी मोगा संदीप हंस, डीएसपी ब्रजिंद्र भुल्लर और पुलिस के आला अफसरान पहुंचे और मामले की जानकारी ली. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;