चांदी लूटने वाले गिरोह का सरगना निकला BJP नेता, देखिए भाजपा लीडरों के साथ तस्वीरें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam734293

चांदी लूटने वाले गिरोह का सरगना निकला BJP नेता, देखिए भाजपा लीडरों के साथ तस्वीरें

चांदी लूट का गैंगस्टर समीर अब्बास खुद को भाजपा अक्लियती मोर्चा के ब्रज इलाके के सद्र के तौर पर प्रमोट कर रहा था. उसका फेसबुक अकाउंट पर भी बीजेपी के लीडरों के साथ उसकी तस्वीरों से पटा पड़ा है.

चांदी लूटने वाले गिरोह का सरगना निकला BJP नेता, देखिए भाजपा लीडरों के साथ तस्वीरें

आगरा: आगरा में हुई 6 किलो चांदी की लूट मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गिरोह के कई मेंबरों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह से पर्दा हटने पुलिस ने जिन फरार लोगों की फहरिस्त जारी की गई है उनमें से एक नाम बीजेपी के मकामी लीडर का है. इस पूरे गैंग का सरगना यही बीजेपी नेता है, जिसका नाम समीर अब्बास है. समीर ने ही अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर तसादुम में जहां बाकी लोग पकड़े गए हैं वहीं समीर फरार हो गया. 

चांदी लूट का गैंगस्टर समीर अब्बास खुद को भाजपा अक्लियती मोर्चा के ब्रज इलाके के सद्र के तौर पर प्रमोट कर रहा था. उसका फेसबुक अकाउंट पर भी बीजेपी के लीडरों के साथ उसकी तस्वीरों से पटा पड़ा है. 

आगरा में 29 जुलाई को कोठी मीना बाजार में 9 किलो की चांदी लूटी थी. पुलिस ने इस मामले में लूटी गई चांदी समेत 9 लुटेरों को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि समीर अब्बास उर्फ जॉनी ने सभी नौ बदमाशों को लूटी गई चांदी के बंटवारे के लिए इकट्ठा किया था लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले ही वह मौके से फरार हो गया. बदमाशों को चांदी लूट से पहले रेकी कराने में भी उसका हाथ है. समीर के साथ-साथ उसी के पड़ोस का रहने वाला आमिर भी मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के कोशिश में जुटी है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;