अरविंद कुमार के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद बीजेपी के सूबाई दफ्तर में काम करने वाले 90 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है.
Trending Photos
पटना: बिहार में भारती जनता पार्टी (BJP) के तरजुमान अरविंद कुमाप सिंह भी कोरोना वायरस के शिकार हो हो गए हैं. अरविंद सिंह की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद पटना में मौजूद BJP दफ्तर में हड़कंप मच गया है. अरविंद सिंह की रिपोर्ट पीर के रोज़ आई थी.
अरविंद कुमार सिंह बीजेपी के तरजुमान होने के साथ-साथ सूबे के प्रोटोकॉल अफसर भी हैं. अरविंद कुमार के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद बीजेपी के सूबाई दफ्तर में काम करने वाले 90 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है.
बता दें कि मुल्क भर में इस वक्त कोरोना अपने उरूज पर है. गुज़िश्ता 24 घंटों में 28,498 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 9,06,752 पहुंच गई है. जिनमें से 5,71,460 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 3,11,565 रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 23,727 पहुंच गई है.
Zee Salaam LIVE TV