Bihar Board की 10वीं जमात के 15 लाख तलबा के रिज़ल्ट का आज होगा ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam686531

Bihar Board की 10वीं जमात के 15 लाख तलबा के रिज़ल्ट का आज होगा ऐलान

इस बार की इम्तिहानात के नतीजे पिछले कई सालों के मुकाबले इसलिए अलग है क्योंकि इस बार मैट्रिक के इम्तिहानात की कॉपियों की जांच टीचरों की हड़ताल के बीच भी हुई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

पटना: बिहार स्कूल एजुकेशल बोर्ड(BSEB) के 10 वीं जमात के तलबा का इंतेज़ार आज खत्म होने जा रहा क्योंकि बोर्ड आज साढ़े 12 बजे 10वीं जमात के 15 लाख 29 हज़ार 393 तलबा का रिज़ल्ट ऐलान करने जा रहा है. 

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की वजह से पिछले कई सालों की तरह इस बार कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी बल्कि सीधे तौर से वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया जाएगा.

इस बार की इम्तिहानात के नतीजे पिछले कई सालों के मुकाबले इसलिए अलग है क्योंकि इस बार मैट्रिक के इम्तिहानात की कॉपियों की जांच टीचरों की हड़ताल के बीच भी हुई है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;