RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी ने किया स्वागत, चिराग ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Advertisement

RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी ने किया स्वागत, चिराग ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Bihar CM Nitish Kumar attended RJD Iftar Party: राजनीतिक कटुता के बावजूद सामाजिकता के दर्शन हुए और पार्टी के संभावित उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव समेत राबड़ी के पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.

RJD की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश, तेजस्वी ने किया स्वागत, चिराग ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जो देखते-देखते ही बड़े राजनीतिक कार्यक्रम में तब्दील हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ राबड़ी के आवास से महज कुछ दूर स्थित निवास से पैदल ही आए और वहां मौजूद लोग याद करने लगे कि वह आखिरी बार कब अपनी पूर्ववर्ती के आवास पर आए थे, जो उनके धुर विरोधी व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी हैं.

राजनीतिक कटुता के बावजूद सामाजिकता के दर्शन हुए और पार्टी के संभावित उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव समेत राबड़ी के पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. नीतीश जैसे ही अपने स्थान पर बैठे, चिराग पासवान, जो उनसे कुछ समय पहले ही वहां पहुंचे थे, ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. जो लोग चिराग को नीतीश पर हमले करते देखते आए हैं, वे इस दृश्य को देखकर शायद ही अपनी आखों पर विश्वास कर पाए होंगे. 

ये भी पढ़ें: हसीन जहां ने शेयर की कुरआन की आयत, मतलब जानकर आप भी करेंगे तारीफ

नीतीश ने इफ्तारी ग्रहण की और इस दौरान लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव उनके बगल में बैठे थे. दोनों के नजदीक लालू के परिवार के दूसरे सदस्य भी बैठे नजर आए, जिनमें उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी शामिल थीं. इस घटना के बाद उम्मीद के अनुरूप सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया. लोग इसे बिहार में बड़े राजनीतिक उलटफेर का संकेत बताने लगे.
(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें: World Book Day 2022: आखिर क्यों बैन हैं भारत में ये 5 किताबें; जानें पूरा सच

Zee Salaam Live TV:

Trending news