Bihar IAS Harjot Kaur Video: बिहार के पटना में हुई वर्कशॉप में आईएएस अधिकारी हरजोत कौर का बयान काफी वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब उन्होंने एक बयान जारी करते हुए माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंचती है तो मैं खेद प्रकट करती हूं. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. आपको बता दें वर्कशॉप में लड़की ने सेनेटरी पैड को लेकर सवाल किया था. जिसपर अधिकारी ने एक अपत्तिजनक टिप्पणी की थी.


बिहार की आईएएस का वीडियो वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इस वर्कशॉप में जब लड़की ने सवाल किया कि जब सरकार मुफ्त सुविधाएं प्रदान करती है तो 20-30 रुपये में सेनेटरी पैड देनें में क्या हर्ज है? जिस पर आईएएस ने जवाब दिया था कि क्या इन मांगों का कोई अंत है. कल आप सकार से जींस पैंट और जूते मांगेगे और फिर परिवार नियोजन की बात आएगी तो आप कहेंगे कि मुफ्त निरोध भी चाहिए.



लड़की का आया जवाब 


अब इस मामले में सवाल पूछने वाली रिया कुमारी ने अब इस मामले में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि सेनेटरी पैड को लेकर मेरा सवाल गलत नहीं था. वह कोई बड़ी चीज नहीं है मैं खरीद सकती हूं. लेकिन झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले क्या इसे खरीद सकते हैं. हम अपनी बात रखने गए थे, और मेरा यह सवाल मेरे लिए नहीं सभी लड़कियों के लिए था.


एक्शन में आया महिला आयोग


यह मामला सामने आने के बाद महिला आयोग भी एक्शन में आ गया है. महिला आयोग ने आईएएस अधिकारी से इस पूरे मामले में सफाई देने को कहा है. महिला आयोग ने एक बयान में कहा है कि एनसीडब्ल्यू ने इस मामला में संज्ञान लिया है. अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आईएएस हरजोत कौप भामरा को लेटर लिख कर अपने बयान पर स्पष्टिकरण देने को कहा है.