Jamui News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक में करीब 26 सैलानियों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में पीछे आतंकियों पर सैन्य कार्रवाई की थी, इस कार्रवाई में कर्नल सोफिया कुरैशी ने अहम भूमिका निभाई थी.
Trending Photos
Jamui News: कर्नल सोफिया कुरैश को "आतंकियों की बहन" कहने वाले बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय साहू के खिलाफ देशभर में आक्रोश है और लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है. इस बीच बिहार के जमुई में जुमे की नमाज के बाद मंत्री खिलाफ प्रोटेस्ट हुआ है.
जमुई शहर के खैरा मोड़ पर मुस्लिम समुदाय के लोग इक्कठा हुए थे और मंत्री के खिलाफ प्रोटेस्ट करते हुए उनका पुलता जलाया है. साथ ही मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी की भी मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा झंडा लेकर "सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान", "विजय साहू मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाए और बीजेपी के खिलाफ भी जमकर विरोध दर्ज कराया.
ऑपरेशन सिंदूर में सोफिया का था अहम भूमिका
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए टेरर अटैक में करीब 26 सैलानियों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस सैन्य ऑपरेशन में कर्नल सोफिया कुरैशी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीं. इस सैन्य ऑपरेशन की तारीफ दुनियाभर में हुई थी.
बिहार में मंत्री के खिलाफ फूटा गुस्सा
हालांकि, इस बहादुरी के बावजूद मंत्री विजय साहू द्वारा सोफिया को "आतंकवादी की बहन" कहने से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. इस बयान की निंदा करते हुए सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मोहम्मद रसूल गफारी ने कहा, "देश की रक्षा के लिए दुश्मन की धरती पर जाकर आतंकवादियों से कड़ी टक्कर लेने वाली बेटी का अपमान करना देश का दुर्भाग्य है. ऐसे मंत्री को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है."
मंत्री की गिरफ्तारी की मांग
गफारी ने सुप्रीम कोर्ट और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का आभार जताया, जिन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. उन्होंने मांग की कि विजय साहू को तत्काल उनके पद से हटाया जाए, गिरफ्तार किया जाए और जेल भेजा जाए, ताकि भविष्य में कोई भी देश की बेटियों का अपमान करने की हिम्मत न कर सके.