Bihar News: JDU का पोलिंग एजेंट बनना पड़ा महंगा, बदमाशों ने अनिल कुमार का किया कत्ल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2276280

Bihar News: JDU का पोलिंग एजेंट बनना पड़ा महंगा, बदमाशों ने अनिल कुमार का किया कत्ल

Bihar News: लोकसभा इलेक्शन खत्म हो गए हैं, लेकिन चुनावी रंजीश में एक शख्स की हत्या कर दी गई है. ये घटना नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र का है.  बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

Bihar News: JDU का पोलिंग एजेंट बनना पड़ा महंगा, बदमाशों ने अनिल कुमार का किया कत्ल

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के गांव मौआ में आज यानी 3 जून को एक JDU नेता की कुछ आज्ञात लोगों ने कल्त कर दिया है. नालंदा पुलिस ने यह जानकारी है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अनिल कुमार (62) के रूप में हुई है, जिन्होंने नालंदा लोकसभा सीट पर 1 जून को हुए वोटिंग के लिए अपनी पार्टी के खातिर पोलिंग एजेंट के तौर पर काम किया था.

पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, घटना आज यानी 3 जून की सुबह करीब साढ़े चार बजे की है. जब कुमार वह सैर के लिए निकले थे, तभी कुछ हथियार बंद अज्ञात लोगों ने पहले मारपीट की फिर चाकू घोंप दिया. नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा, ‘‘कुमार के परिवार उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें जिला सरकारी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की तलाश की जा रही है.’’ 

मुख्तलिफ हिस्सों में हुई है हिंसा
पुलिस ने बताया कि वोटिंग के दिन JDU और विपक्षी पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. पिछले कुछ हफ्तों में राज्य के मुख्तलिफ हिस्सों से इलेक्शन बाद हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं. सारण में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि पटना में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला किया गया.

बिहार सरकार के मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह घटना चौंकाने वाली और बेहद निंदनीय है. हमारे पोलिंग एजेंट (अनिल कुमार) की हत्या यह साबित करती है कि हार के डर से बौखलाए विपक्षी पार्टी के नेता, खासकर राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, हिंसा पर उतारू हो गए हैं. कत्ल के मुल्जिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’’

भाकपा और जदयू के बीच है मुकाबला
मंत्री ने आगे कहा, ‘‘महागठबंधन के नेता घबराए हुए हैं. 4 जून को उनका सफाया हो जाएगा.’’ श्रवण कुमार साल 1995 से नालंदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. JDU प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से मौजूदा सांसद कौशलेंद्र कुमार रिकॉर्ड मतों से चौथी बार जीत हासिल करने की उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में हैं. कौशलेंद्र कुमार का मुकाबला भाकपा माले के मौजूदा विधायक और जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ के पूर्व नेता संदीप सौरव से है.

Trending news

;