Bihar news: बिहार में दूध डेयरी में अमोनिया गैस (AMONIA GAS ) की पाइप फटने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसा में लगभग चालीस लोगों की गैस के रिसाव से बीमार पड़ने की खबर है. वहीं एक मजदूर की मरने की पुष्टि हुई है.मामला बिहार के पटना से सटे हाजीपुर का है. जानकारी के अनुसार ये हादसा कल रात यानी शनिवार के रात में हुई है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैस रिसाव के बारें में जैसे ही वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ( Yashpal Meena IAS ) और पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ( Ravi Ranjan IPS ) को पता चला तो दल बल के साथ हादसा के स्थल पर पहुंच गया. ये हादसा राज फ्रेश दूध हाजीपुर में हुआ है. घटना को लेकर प्रशासन ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों निर्देश दिया और अलर्ट रहने के लिए कहा.


जल्द ही पाया काबू
सभी बीमार मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया और SDRF के टीम ने फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. और इस घटना के बाबत फायर ब्रिगेड के अफसर अशोक भी वहां मौके पर मौजूद रहे. गैस रिसाव के कारण अफरा तफरी का माहौल हो गया था लेकिन पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जल्द हा सभी चीजों पर काबू पा लिया गया.


पुलिस ने कहा
इतनी बड़ी घटना के बाद भी दूध डेयरी मालिक का कोई भी बयान नहीं आया है. 'इस घटना पर पुलिस ने कहा कि घटना कैसे और क्यों हुई इसका पता लगाया जाएगा. पहले बीमार ठीक हो जाए उसके बाद उससे हादसे को लेकर के जानकारी लेंगे'.


बिस्तर पर जाते ही पर जाते हैं ढ़ीले तो, खाने में करें ये शामिल



क्षेत्र में  डर का माहौल
जानकारी के अनुसार तीन लोग ज्यादा बीमार होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में  डर का माहौल है. लेकिन दूध फैक्ट्री में गैस कै रिसाव बंद है. और साथ ही काम भी बंध कर दिया गया है.