Firing in Saran: बिहार के सारण लोकसभा सीट (छपरा) पर 20 मई को पांचवे फेज का मतदान हुआ. जिसके बाद 21 मई को दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मकामी पुलिस ने यह जानकारी दी है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बताया जाता है कि 21 को सारण के कुछ मतदान केंद्रों पर हंगामा हुआ था और मारपीट की घटना हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले को लेकर भड़क गए कार्यकर्ता
राजद की कैंडिडेट रोहिणी आचार्य के एक मतदान केंद्र के पास पहुंचने के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता भड़क गए. हालांकि पुलिस ने मामले को निपटा दिया था और शांतिपूर्ण इलेक्शन कराने का दावा किया था. इस मामले में आज यानी 21 मई को एक बार फिर विवाद बढ़ गया. छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास गोलीबारी हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और दो व्यक्ति जख्मी हो गए हैं. घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है. 


आपस में भीड़े राजद और बीजेपी कार्यकर्ता
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. उसी विवाद में कुछ लोगों ने गोलीबारी की. तीन लोगो को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई है. दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं." उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. इलाके में तनाव बना हुआ है.


पांच सीटों पर हुई थी वोटिंग
गौरतलब है कि आम चुनाव के 5वें फेज में 20 मई को 8 राज्यों और केंद्रशातिस प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस फेज में बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. जिनमें सारण, हाजीपुर, सितामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी शामिल हैं. बिहार में इस फेज में 52.93 फीसद मतदान हुआ था.