Trending Photos
नई दिल्ली: मु्ल्क कोरोना वायरस (Coronavirus) को शिकस्त देने के लिए मरकज़ी और रियासती हुकूमतें हर मुमकिन कदम उठा रही हैं. इसके लिए पूरी दुनिया वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ कर रही है. इसी सिम्त में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार किए जाने वाले बिल गेट्स (Bill Gates) ने भी वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी के ज़रिए उठाए जा रहे इकदामात की तारीफ की है. लॉकडाउन करके बड़ी आबादी वाले मुल्क में कोरोना की चाल रोक देने के लिए अमेरिका की अवाम ने भी माना कि वज़ीरे आज़म मोदी को दुनिया का सबसे बड़े लीडर हैं.
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी के बानी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Medinda Gates Foundation) के चेयरमेन बिल गेट्स ने पीएम मोदी को खत लिखकर कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ उनकी तैयारियों की तारीफ की है. बिल गेट्स ने लिखा 'मैं कोरोना महामारी को रोकने के लिए आपकी कयादत के साथ-साथ आपकी और आपकी हुकूमत के ज़रिए उठाए जा रहे इकदामात की सराहना करता हूं'. भारत में हॉटस्पॉट की निशांदही कर और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए जो तरीके अपनाए जा रहे हैं वो काबिले तारीफ हैं. इसके अलावा इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जा रहा है, जो सराहनीय है.’
इससे पहले एक अमेरिकी एजेंसी के ज़रिए किए गए सर्वे में वहां की अवाम ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा लीडर माना है. अमेरिका में रहने वाले सभी ममालिक के शहरियों के बातचीत की बुनियाद पर ये सर्वे हुआ था. अमेरिकी एजेंसी morningcounsult.com ने सर्वे में पूछा था कि कोरोना रोकथाम में दुनिया का कौन सा लीडर सबसे आगे है? सर्वे के मुताबिक वज़ीरे आज़म मोदी को सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया.
Zee Salaam Live TV