सलमान खान के कत्ल के लिए रेकी करने पहुंचा बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam731319

सलमान खान के कत्ल के लिए रेकी करने पहुंचा बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक शार्प शूटर ने बताया है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई ने उसे सलमान खान को मारने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके लिए वो जनवरी में मुंबई गया. सलमान के घर की रेकी की और सलमान खान के रूटीन पर नज़र रखी.

सलमान खान के कत्ल के लिए रेकी करने पहुंचा बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) के कत्ल के लिए मुंबई में रेकी करने वाले बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. सलमान ख़ान के क़त्ल की साज़िश में हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया हैं. पूछताछ में उसने जो बताया है वो चौंकाने वाला है. 

पुलिस के मुताबिक शार्प शूटर ने बताया है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई ने उसे सलमान खान को मारने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके लिए वो जनवरी में मुंबई गया. सलमान के घर की रेकी की और सलमान खान के रूटीन पर नज़र रखी. इससे पहले कि वो अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता मुल्क में लॉकडाउन लग गया.

इस दौरान वो सलमान खान के बाहर आने-जाने पर पूरी नज़र रखता था. इस रेकी की पूरी जानकारी उसने राजस्थान की जेल में बंद अपने आका लॉरेंस बिश्नोई को दिया करता था. राहुल के मुंबई से लौटकर आते ही लॉकडाउन लग गया. इस वजह से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका. पुलिस ने लॉरेंस के गुर्गे राहुल को उसके 4 साथियों के साथ उत्तराखंड से गिरफ्तार किया.

सलमान के कत्ल को लेकर लॉरेंस किस कदर गंभीर था ये इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उसने सलमान के कत्ल की जिम्मेदारी अपने सबसे खतरनाक और शार्प शूटर राहुल को दी थी. राहुल 7 महीने के अंदर 4 कत्ल कर चुका है. अगस्त 2019 में झज्जर में 1 कत्ल किया. लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर दिसंबर 2019 में पंजाब के मनोट में 1 कत्या किया. इसके बाद 20 जून 2020 को भिवानी में 1 कत्ल किया और फिर 24 जून 2020 को फरीदाबाद के एसजीएम नगर में 1 कत्ल कर चुका है.

लॉरेंस बिश्नोई ने राहुल से पहले अपने एक और शॉर्प शूटर संपत नेहरा को भी सलमान के कत्ल की ज़िम्मेदारी काम सौंपी थी लेकिन संपत नेहरा दूसरे मामले में 2018 में गिरफ्तार कर लिया गया था. सलमान ख़ान कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर वक्त पनवेल में अपने फॉर्म हाउस में गुज़ार रहे हैं और उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.

क्यों कत्ल करवाना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई
सवाल ये है कि आखिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान का कत्ल क्यों करवाना चाहता है. पुलिस के मुताबिक काले हिरण मामले में सलमान खान के बरी होने से बिश्ननोई समाज के होने के नाते लॉरेंस नाराज़ था. इसी वजह से वो सलमान का कत्ल करवाना चाहता है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;