ममता बनर्जी को घेरने के लिए BJP ने बनाया ये प्लान, PM की रैली में हो सकता है बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam860610

ममता बनर्जी को घेरने के लिए BJP ने बनाया ये प्लान, PM की रैली में हो सकता है बड़ा ऐलान

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राज्य में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. रैलियों और जनसभाओं का दौर चल रहा है. इन रैलियों में ममता बनर्जी भाजपा को बंगाली बनाम बाहरी के मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रही है. बंगाल में यह बड़ा मुद्दा भी है.

फाइल फोटो

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राज्य में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. रैलियों और जनसभाओं का दौर चल रहा है. इन रैलियों में ममता बनर्जी भाजपा को बंगाली बनाम बाहरी के मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रही है. बंगाल में यह बड़ा मुद्दा भी है. हालांकि भाजपा भी इस मुद्दे की काट में जुटी है. ऐसी खबरें हैं कि आगामी 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पर होने वाली पीएम मोदी की रैली में पार्टी एक बड़ा ऐलान कर सकती है.

सौरव गांगुली हो सकते हैं बीजेपी में शामिल
बीजेपी से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पीएम मोदी की ब्रिगेड मैदान में होने वाली रैली में इसकी घोषणा हो सकती है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ऐसी किसी भी संभावना से अनभिज्ञता जता चुके हैं. खुद सौरव गांगुली ने भी एक निजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में राजनीति में नहीं आने के संकेत दिए थे. हालांकि भाजपा की तरफ से सौरव गांगुली को पार्टी में शामिल करने की भरसक कोशिश की जा रही है.

सौरव गांगुली के अलावा मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और बंगाली सिनेमा का जाना-माना नाम प्रसेनजीत भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीते दिनों आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने मुंबई में मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात भी की थी. वहीं भाजपा नेता प्रसेनजीत से भी मिले थे.

सौरव गांगुली को मिल सकता है डिप्टी सीएम का पद
ऐसी भी चर्चाएं हैं कि सौरव गांगुली अगर भाजपा में शामिल होते हैं और बंगाल में भाजपा की सरकार सत्ता में आती है तो सौरव गांगुली को डिप्टी सीएम का पद भी दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि दिलीप घोष को जहां पार्टी सीएम बना सकती है. वहीं टीएमसी से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी और सौरव गांगुली को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

भाजपा साफ कर चुकी है कि बंगाल में अगर उनकी सरकार बनती है तो कोई बंगाली ही सरकार का नेतृत्व करेगा. ऐसे में भाजपा बंगाल में ऐसे नेताओं की तलाश में है, जो पार्टी का चेहरा बन सके. ऐसे में सौरव गांगुली भाजपा के लिए पूरी तरह से मुफीद बैठते हैं. हाल ही में सौरव गांगुली की दो बार हार्ट सर्जरी हुई है. ऐसे में देखना होगा कि सौरव गांगुली क्या फैसला करते हैं? यही वजह है कि 7 मार्च को कोलकाता में होने वाली पीएम मोदी की रैली पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 8 चरणों में होगा और 27 मार्च को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे. आठवें और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा और चुनाव नतीजों का ऐलान 2 मई को किया जाएगा.

Trending news