कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है, इसी दौरान बेजेपी ने एक ऑडियो टेप जारी करके बंगाल की सियासत में मज़ीद गर्मी पैदा कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजेपी ने दावा किया है कि इस वीडियो में आवाज़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की है और वह नंदीग्राम सीट पर जीत हासिल करने के लिए BJP के एक वरिष्ठ नेता से मदद की अपील कर रही हैं और कह रही हैं कि वे (BJP Leader) दूबारा तृणमूल कांग्रेस में लौट आए और पार्टी के लिए काम करे.


ये भी पढ़ें: Ethiopia में परिवार की महिलाओं के साथ रेप करने पर मजबूर मर्द, इस देश के सैनिकों पर लगा आरोप


बीजेपी का दावा है कि ममता बनर्जी ने बीजेपी के नेता प्रलय पॉल को फोन करके मदद की अपील की और इसे रिकॉर्ड कर लिया गया.


BJP ने ट्वीट करके दावा किया कि, 'ममता दीदी ने तामलुक के भाजपा जिला उपाध्यक्ष को फोन कर मदद की मांग की. वह इस बार नंदीग्राम हारने वाली हैं. उनका डर फोन कॉल में साफ दिख रहा है.' 


ये भी पढ़ें: Holi Celebration 2021: सूफी मठों और शाही दरबारों में होली मनाने का इतिहास, कहा जाता था ईद-ए-गुलाबी


इस वायरल ऑडियो में पॉल को कथित तौर पर कहते सुना जा सकता है, मैं जान देकर भी पार्टी के साथ रहूंगा, आप इतनी बड़ी नेता होने के बावजूद मझु फोन किया, इसके के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया.'



यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Zee Salam इस ऑडियो का पुष्टि नहीं करता है.


Zee Salam Live TV: