गुरुवार को जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व नेता दिवंगत सोमन मित्रा शिखा मित्रा (Shikha Mitra) को चौरंगी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: कई दिनों की लम्बी जिद्दोजहद के बाद भाजपा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए 148 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. लेकिन लिस्ट आते ही पार्टी की फजीहत को उस समय फजीहत का सामना करना पड़ गया जब एक उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: कुछ इस तरह रातों-रात नगरपालिका का चेयरमैन बन गया सब्जी बेचने वाले शेख बाशा
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व नेता दिवंगत सोमन मित्रा शिखा मित्रा (Shikha Mitra) को चौरंगी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. शिखा मित्रा का कहना है कि जब वे पहले कह चुकी थी कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगी तो बगैर उनसे पूछे उन्हें उम्मीदवार क्यो बना दिया गया. शिखा मित्रा ने यह भा कहा कि वो भाजपा में नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: होली पर घर जाने के लिए ना हों परेशान, Indian Railway ने चलाई ये स्पेशल ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक एक और सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. रियासत की बेलगछिया सीट के लिए नाम का ऐलान होने के बाद तरुण साहा ने भी चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने पार्टी को पहले ये बता दिया था कि वे उम्मीदवार नहीं बनेगी. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद आई इन खबरों पर टीएमसी ने चुटकी ली है.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम का ऐलान, मोहम्मद सिराज को भी मिला मौका
पार्टी का कहना है कि बीजेपी के पास नेताओं की कमी है जो दूसरे पार्टी के नेताओं पर नज़र जमाये हुए है और कई को बगैर मांगे ही टिकट दिया जा रहा है. याद रहे कि टीएमसी ने एक साथ राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर पहली कामयाबी दर्ज कर चुकी है.
ZEE SALAAM LIVE TV