जंतर मंतर पहुंचे कपिल मिश्रा,ट्वीट कर लोगों से की थी आने की अपील
Advertisement

जंतर मंतर पहुंचे कपिल मिश्रा,ट्वीट कर लोगों से की थी आने की अपील

दिल्ली तशद्दुद में हलाक़ हुए लोगों को ख़िराजे अक़ीदत पेश कर करने के लिए जंतर मंतर पर पीस प्रोटेस्ट की तकरीब

जंतर मंतर पहुंचे कपिल मिश्रा,ट्वीट कर लोगों से की थी आने की अपील

नई दिल्ली : दिल्ली तशद्दुद में हलाक़ हुए लोगों को ख़िराजे अक़ीदत पेश करने के लिए बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा जंतर मंतर पहुंचे.कपिल मिश्रा ने खिराजे अकीदत पेश करने और अमन प्रोटेस्ट के चलते जंतर मंतर में तकरीब की. बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा था कि हिंसा मुतास्सिर कुनबों को आपकी मदद की ज़रूरत है , आप लोग ज़रूर आएं

बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने प्रोग्राम के मंच पर शहीद पुलिस अहलकार रतन लाल, आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा और एक अन्य शख्स विनोद की फोटो लगाई गई है। लोगों से इसमें शामिल होने की अपील करने के साथ साथ उन्होंने अमन बनाए रखने की अपील की
उन्होंने कहा ट्वीट कर कहा था कि सुबह 10:30 बजे जंतर मंतर आप सभी जरूर आइये

 कपिल मिश्रा ने इससे पहले ट्वीट कर दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि दिल्ली से दूर , अखलाक के घर तुरंत दौड़कर जाने वाले केजरीवाल को सीएम निवास से सिर्फ 7 किमी दूर अंकित शर्मा के घर जाने का टाइम अभी तक नहीं मिला। अंकित के घर भी जाओ सीएम अरविंद केजरीवाल.

-कपिल मिश्रा ने यह भी कहा था कि दोस्तों, दिल्ली के दंगों में मुतास्सिर कुंबो की मदद के लिए, उन्हें दोबारा खड़ा करने के लिए। आपकी मदद की जरूरत हैं। साथ दीजिए

कपिल मिश्रा लगातार अपने ट्वीट के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं..हाल ही में उन्होंने कहा था कि, डंके की चोट पर कह रहा हूँ ...अगर दंगो के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगो में और अंकित शर्मा के क़त्ल में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की  रोल सामने आ जाएगा

बता दें कि शुमाल मश्रिक़ी दिल्ली में दंगे शुरू होने से पहले कपिल मिश्रा के हेट स्पीच देते हुए वीडियो वायरल हुआ था.जिसके बाद बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने जमेरात को कहा था कि सीएए मुखालिफत से सड़क जाम खत्म करने की अपील की थी तो मुझसे सवाल किए जा रहे हैं लेकिन जिन्होंने मुल्क को बांटने की बात कही, उनसे सवाल नहीं पूछे जा रहे हैं. कपिल मिश्रा पिछले हफ्ते शहरियत तरमीमी एक्ट के मुखालिफीन को सड़क से हटाने की बात करने वाले अपने भड़काऊ बयान को लेकर चर्चा का सबब बने थे.

Trending news