BJP की नुपूर शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी; इनपर लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1199134

BJP की नुपूर शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी; इनपर लगाया आरोप

नुपूर शर्मा ने खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिये सूचना दी है.

नुपूर शर्मा
नुपूर शर्मा

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने खुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में दिल्ली पुलिस को ट्विटर के जरिये सूचना दी है. शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस आयुक्त-मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं. कृपया संज्ञान लें.’’ ट्वीट के जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘विषय को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबद्ध अधिकारियों के पास भेज दिया गया है. आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा. ’’ 

फैक्टचेक वेबसाइट के  संचालक पर लगाया आरोप 
नुपूर शर्मा ने कहा है कि उन्हें रेप, जान से मारने और सर कलम करने की धमकी मिली है. उनकी मां, बहन, पिता और उन्हें ये धमकियां मिल रही है. नुपूर शर्मा ने इसके साथ ही ऑल्ट न्यूज के जुबैर पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें किसी तरह का अगर नुकसान होता है तो इसके लिए फैक्टचेक वाले जिम्मेदार होंगे. उन्होंने फैक्टचेक पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का इल्जाम लगाया है.

Zee Salaam

Trending news

;