Trending Photos
नई दिल्ली: हर किसी के मन में यह सवाल गर्दिश कर रहा है कि मुल्क में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हटेगा या नहीं और हटेगा तो किन-किन शर्तों की बुनियाद पर हटेगा. आपके इस सवाल से मुतअल्लिक न्यूज़ एजेंसी PTI के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बीजद (बीजू जनता दल) नेता पिनाकी मिश्रा ने पीएम मोदी के साथ हुई मीटिगं के बाद लॉकडाउन को लेकर बड़ी बात कही है.
पिनाकी मिश्रा ने कहा है कि 'वज़ीरे आज़म मोदी ने वाज़ह किया है कि 14 अप्रैल को एक साथ लॉकडाउन नहीं हटेगा और लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद बढ़ाने का इशारा दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि रियासतों और माहिरीन ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सलाह दी है. पिनाकी मिश्रा के मुताबिक आज़म मोदी ने कहा है कि कोरोना से पहले और कोरोना के बाद की ज़िंदगी एक जैसी नहीं होगी.
Zee Salaam Live TV
बता दें कि वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने कोरोना बोहरान को लेकर आज सभी सियासी जमाअतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए बात की है. इस मीटिंग में लोकसभा में कांग्रेस के लीडर अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में अपोज़ीशन लीडक गुलाम नबी आज़ाद, NCP लीडर शरद पवार, शिवसेना लीडर संजय राउत के अलावा तृणमूल कांग्रेस से सुदीप बंदोपाध्याय, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, द्रमुक से टी आर बालू, बीजद के पिनाकी मिश्रा, वाईएसआर के मिथुन रेड्डी, सपा से राम गोपाल यादव, जदयू के राजीव रंजन सिंह, लोजपा से चिराग पासवान, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल समेत कई दागर जमाअतों के लीडरों ने हिस्सा लिया.