क्वॉरंटीन सेंटर का जायज़ा लेने गए BJP नेताओं को खुद होना पड़ गया क्वॉरंटीन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam691914

क्वॉरंटीन सेंटर का जायज़ा लेने गए BJP नेताओं को खुद होना पड़ गया क्वॉरंटीन

गांव के कोटवार ने इनकी शिकायत जिला इंतेज़ामिया से की. इंतेज़ामिया की टीम ने सभी लीडरों का रैपिड कोरोना टेस्ट कराया और सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया.

क्वॉरंटीन सेंटर का जायज़ा लेने गए BJP नेताओं को खुद होना पड़ गया क्वॉरंटीन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कुछ भाजपा नेताओं को क्वारंटाइन सेंटर का जायज़ा करना भारी पड़ गया. ये लीडर बगैर इंतेज़ामिया की इजाज़त के क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे थे.

गांव के कोटवार ने इनकी शिकायत जिला इंतेज़ामिया से की. इंतेज़ामिया की टीम ने सभी लीडरों का रैपिड कोरोना टेस्ट कराया और सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया. साथ ही इन सभी भाजपा लीडरों के खिलाफ महामारी एक्ट की दफआत 188 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

भाजपा ज़िला सद्र और साबिक MLA रूपकुमारी चौधरी, साबिक MLA डॉ. विमल चोपड़ा, साबिक MLA रामलाल चौहान, साबिक MLA त्रिलोचन पटेल समेत कुल 12 भाजपा लीडरों सरायपाली के केलेंडा क्वॉरंटीन सेंटर पहुंचे थे. कलेक्टर ने उस वक्त हुक्म देकर सभी का रैपिड कोरोना टेस्ट कराया. इन सभी लीडरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

Trending news

;