मामले सुर्खियों में आने के बाद सफाई देते हुए अपनी इस मीटिंग को को सही ठहराया और कहा कि गरीबों को राशन बंटवाने का इंतेज़ाम करने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी.
Trending Photos
इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता और कौमी जनरल सैक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना वायरस के बीच कारकुनों के साथ इंदौर शहर पाटनीपुर इलाके के मित्तल मांगलिक भवन में मीटिंग की. इस मीटिंग में सौ से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.
एक तरफ जहां पूरे मुल्क में जहां तीसरा लॉकडाउन लागू है और मध्य प्रदेश में इंदौर से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके है. जिले में डेढ़ हज़ार से ज्यादा मामले कोरोना के हैं. बावजूद इसके बगैर किसी डर के सोशल डिस्टेंसिंग को ताक में रखते हुए यह मीटिंग की गई.
मामले सुर्खियों में आने के बाद सफाई देते हुए अपनी इस मीटिंग को को सही ठहराया और कहा कि गरीबों को राशन बंटवाने का इंतेज़ाम करने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी. इसमें सभी कारकुनों के पास कर्फ्यू पास हैं और किसी भी तरह के लॉकडाउन की खिलाफवर्ज़ी नहीं हुई. उनकी फिक्र तो यही है कि कोई गरीब भूखा न सोय इसलिए मीटिंग कर कारकुनों को हिदायात जारी की गई हैं.
बता दें कि आकाश विजयवर्गीय का तनाज़ों से पुराना नाता है. इससे पहले भी आकाश अपनी 'बल्लेबाज़ी' को लेकर चर्चा में रहे थे. कॉर्पोरेशन के अफसर की उन्होंने बैट से मारपीट की थी. जिसकी तस्वीरें लोगों ने देखी थी. उस मामले में तत्कालीन कांग्रेस हुकूमत ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी .
Zee Salaam Live TV