रोशन लाल वर्मा ने कहा कि औरैया में हुए शदीद हादसे के बाद भी शाहजहांपुर जिला इंतेज़ामिया कोई सबक नहीं ले रहा है. यहां अभी भी मज़दूर बसों और ट्रकों की छत पर बैठकर अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं.
Trending Photos
शाहजहांपुर: बीजेपी MLA रोशन लाल वर्मा ने अपनी ही हुकूमत में सिस्टम को फेल बताया है. उनका कहना है कि ज़िले के आला अफसर वज़ीरे आला के अहकामात पर अमन नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह से मुहाजिर मज़दूरों का बुरा हाल है. बीजेपी MLA ने सीएम से गैर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी MLA रोशन लाल वर्मा ने सनीचर को अपनी सतह पर सैकड़ों मज़दूरों को खाने-पीने की चीजें मुहैया करवाईं और प्राइवेट खर्चे पर कई मज़दूरों को उनके घर भिजवाया.
रोशन लाल वर्मा ने कहा कि औरैया में हुए शदीद हादसे के बाद भी शाहजहांपुर जिला इंतेज़ामिया कोई सबक नहीं ले रहा है. यहां अभी भी मज़दूर बसों और ट्रकों की छत पर बैठकर अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. हाइवे और अहम चौराहों पर पुलिस या इंतेज़ामिया के कोई भी जिम्मेदार अफसर मौजूद नहीं हैं. उनका कहना है कि ज़िले के जिम्मेदार अफसर वज़ीरे आला के अहकामात पर अमल नहीं कर रहे हैं. बेबस मुहाजिर मज़दूर अभी भी बेहाल हैं और जिले के आला अफसर ठंडे कमरों में बैठकर मौज कर रहे हैं. बीजेपी MLA ने वज़ीरे आला से मांग की है कि इस तरह के गैर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
बीजेपी MLA रोशनलाल वर्मा ने कहा, 'मैंने अपनी तरफ से एक ट्रक पानी की बोतलें मंगवाईं हैं. यहां से गुज़रने वाले मुहाजिर मज़दूरों को खाने-पीने की चीजों के साथ पानी की बोतलें मुहैया कराई जा रही हैं. जबकि जिला इंतेज़ामिया का कोई भी जिम्मेदार अफसर कहीं भी नज़र नहीं आ रहा, ना ही मज़दूरों के खाने-पीने के लिए पूरे जिले में कहीं कोई इंतेज़ाम किए गए हैं. मैंने ग़रीबी देखी है. मैं ग़रीब मज़दूरों के दर्द को समझ सकता हूं. जिला इंतेज़ामिया का इंतेज़ार करने के बजाय मैं अपनी तरफ से जितना हो पा रहा है, मज़दूरों की मदद कर रहा हूं.'
Zee Salaam Live TV