लिस्ट के मुताबिक ममता बनर्जी के मुकाबिले भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए टीएमसी के बाद भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के मुताबिक ममता बनर्जी के मुकाबिले भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: गुपकार अलायंस में शुरू हुई टूट-फूट, इस नेता ने अलग होकर बनाई अपनी पार्टी
बता दें कि कल ही टीएमसी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जिसके मुताबिक टीएमसी चीफ और राज्य की सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. वहीं भाजपा ने भी इसी सीट से शुभेंदु अधिकारी को उतारा है.
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने Mithun Chakraborty का पार्टी में किया स्वागत, लिखी यह बड़ी बात
याद रहे कि शुभेंदु अधिकारी टीएमसी में थे और ममता के करीबी माने जाते थे. साथ ही उनकी नंदीग्राम में खासी पैठ भी मानी जाती है लेकिन शुभेंदु पिछले दिनों टीएमसी को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हो गए. ऐसे में नंदीग्राम पश्चिम बंगाल चुनाव सबसे हॉट मानी जा रही है.
नंदीग्राम सीट के तहत आने वाली कुल आबादी में 70 फीसद हिंदू हैं और 30 फीसद मुस्लिम वोट हैं. कुल वोटर की बात करें तो यहां 2,13,000 वोटर में 1 लाख 51 हजार हिंदू वोटर हैं और 62 हजार मुस्लिम वोटर हैं. साल 2016 में टीएमसी की तरफ से लड़ते हुए शुभेंदु ने चुनाव जीते था और टीएमसी के लिए चुनावी जमीन तैयार की थी. हालांकि इस बार ये लड़ाई शुभेंदु बनाम ममता की होगी.
यह भी पढ़ें: मिथुन, गंभीर की अटकलों के बीच इस दिग्गज ने थामा BJP का दामन, कही यह बड़ी बात
8 चरणों में होंगे चुनाव
बता दें पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 27 मार्च, दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, पांचवे चरण चरण के लिए 17 अप्रैल, छठें चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और आंठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को राज्य की 294 सीटों पर वोटिंग होगी.
ZEE SALAAM LIVE TV