Loudspeaker Row: सांसद प्रवेश साहिब ने पत्र में यह मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को या तो हटा दिया जाना चाहिए या उनकी आवाज को सीमित कर दिया जाना चाहिए.
Trending Photos
Loudspeaker Row: महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से होकर लाउडस्पीकर विवाद दिल्ली पहुंच गया है. दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत लिख कर दिल्ली के तमाम धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है. आदेश गुप्ता ने अपने खत मे लिखा कि यह सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन्स के खिलाफ है.
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि "कल हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट कहता है कि लाउडस्पीकर किसी धर्म का हिस्सा नहीं है."
आदेश गुप्ता के मुताबिक कई राज्यों ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का फैसला लिया है. इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है. छात्रों और बीमारों को इससे बहुत परेशानी होती थी.
इससे पहले भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से पत्र लिख कर मांग की थी कि उन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं.
सांसद प्रवेश साहिब ने पत्र में यह मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को या तो हटा दिया जाना चाहिए या उनकी आवाज को सीमित कर दिया जाना चाहिए. ताकि उसकी आवाज से छत्रों और बीमार लोगों की शांति भंग न हो.
Live TV: