BJP UP Manifesto: बीजेपी ने अपने घोषणापत्र नाम लोक कल्याण पत्र 2022 रखा है. इस घोषणापत्र को मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमीत शाह और राज्य के सीएम योगी ने जारी किया.
Trending Photos
BJP UP Manifesto: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र नाम लोक कल्याण पत्र 2022 रखा है. इस घोषणापत्र को मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमीत शाह और राज्य के सीएम योगी ने जारी किया. संकल्प पत्र में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं.
छात्राओं के लिए स्कूटी और छात्रों के लिए लैपटॉप के वादे
घोषणापत्र जारी करने के बाद, अमित शाह ने कहा कि यूपी में अलग-अलग वर्गों के बीच जाकर उनकी राय ली गई है, फिर इसे तैय्यार किया है. उन्होंने कहा कि कि छात्राओं को स्कूटी और छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा. साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत तीन मुफ्त सिलेंडर हर साल दिए जाएंगे. सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगनी किसान सम्मान निधि दिया जाएगा.
घोषणापत्र जारी करने के दौरान सीएम योगी ने भी खिताब किया, जानिए उनके संबोधन की खास बातें:
ये घोषणापत्र लखनऊ के गोमती नगर में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जारी किया गया, इस दौरान वहां, ह मंत्री अमित शाह, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, सीएम योगी, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे.
Zee Salaam Live TV: