BJP UP Manifesto: यूपी के लिए अमित शाह ने जारी किया घोषणापत्र; जानिए BJP ने क्या-क्या वादे किए
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1091671

BJP UP Manifesto: यूपी के लिए अमित शाह ने जारी किया घोषणापत्र; जानिए BJP ने क्या-क्या वादे किए

BJP UP Manifesto: बीजेपी ने अपने घोषणापत्र नाम लोक कल्याण पत्र 2022 रखा है. इस घोषणापत्र को मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमीत शाह और राज्य के सीएम योगी ने जारी किया. 

BJP UP Manifesto: यूपी के लिए अमित शाह ने जारी किया घोषणापत्र; जानिए BJP ने क्या-क्या वादे किए

BJP UP Manifesto: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र नाम लोक कल्याण पत्र 2022 रखा है. इस घोषणापत्र को मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमीत शाह और राज्य के सीएम योगी ने जारी किया. संकल्प पत्र में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की जनता से कई बड़े वादे किए हैं.

छात्राओं के लिए स्कूटी और छात्रों के लिए लैपटॉप के वादे
घोषणापत्र जारी करने के बाद, अमित शाह ने कहा कि  यूपी में अलग-अलग वर्गों के बीच जाकर उनकी राय ली गई है, फिर इसे तैय्यार किया है. उन्होंने कहा कि कि छात्राओं को स्कूटी और छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा. साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत तीन मुफ्त सिलेंडर हर साल दिए जाएंगे. सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगनी किसान सम्मान निधि दिया जाएगा.

fallback

घोषणापत्र जारी करने के दौरान सीएम योगी ने भी खिताब किया, जानिए उनके संबोधन  की खास बातें:

  • बीजेपी अगले 5 वर्ष में लोगों के जीवन मे परिवर्तन को लेकर संकल्प पत्र जारी कर रही-सीएम योगी
  • 5 वर्ष पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा था करके दिखाया
  • जो कहेंगे करके दिखाएंगे
  • यूपी कर्फ्यू से मुक्त होगा, बेटी सुरक्षित होगी
  • आज कानून का राज है, हर बेटी सुरक्षित-सीएम योगी
  • 2017 से पहले 700 दंगे हुए थे
  • यूपी में आज कर्फ्यू नहीं, कावड़ यात्राएं निकलती हैं
  • पर्व और त्योहार उल्लास के साथ होते हैं-सीएम योगी
  • आज बेटी स्कूल जाती है
  • पूरी प्रतिबद्धता से डबल इंजन सरकार ने काम किया
  • चेहरा देखकर नहीं बल्कि पात्रता से लाभ पहुचा
  • 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ
  • 22 लाख हेक्टेयर सिंचन की क्षमता बढ़ी
  • 5 लाख युवाओं को नौकरी मिली
  • 1.59 लाख करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हुआ
  • 60 लाख उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराया
  • यूपी की बेरोजगारी डर 18 से मात्र 3 फीसदी बची है

ये घोषणापत्र लखनऊ के गोमती नगर में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जारी किया गया, इस दौरान वहां, ह मंत्री अमित शाह, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, सीएम योगी, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;