UP Panchayat Chunav: समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महज 6 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाएं. जबकि दूसरे के खाते में चार सीटें गई हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद हुई काउंटिंग के बाद बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है. यूपी पंचायत चुनाव के 75 में से 65 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. वहीं इससे पहले इटावा छोड़कर 21 सीटों पर बीजेपी बिला मुकाबिला चुनाव जीत चुकी थी. इटावा में समाजवादी पार्टी ने चुनाव जीता. 53 जिलों के लिए 11 बजे से तीन बजे तक वोटिंग हुई.
वहीं, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महज 6 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाएं. जबकि दूसरे के खाते में चार सीटें गई हैं.
इन शहरों में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव
उत्तर प्रदेश में चंदौली, हापुड़, सुलतानपुर, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, उन्नाव, हरदोई, संभल, बस्ती, फतेहपुर, शामली, अलीगढ़, जौनपुर, कासगंज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, एटा, अयोध्या, रामपुर, सीतापुर, औरैया, महोबा, फतेहपुर, कानपुर नगर, कुशीनगर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, कन्नौज, जालौन, महराजगंज, संत कबीरनगर, लखीमपुर, बदायूं, प्रयागराज, अमेठी, भदोही, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बरेली, कौशांबी, हाथरस, देवरिया और लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई.
ये भी पढ़ें: कौन हैं पुष्कर सिंह धामी, जो उत्तराखंड के 11वें CM के तौर पर लेंगे शपथ
रामपुर में भी बीजेपी ने दिखाया जलवा
आजम खान के गढ़ रामपुर में भी बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी के उम्मीदवार ख्यालीराम लोधी यहां से जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं. ख्यालीराम लोधी को 18 वोट मिले हैं. समाजवादी की हिमायत याफ्ता नसरीन जहां ने 13 वोट हासिल किए हैं.
गाजीपुर में सपना सिंह को मिली जीत
गाजीपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर BJP की उम्मीदवार सपना सिंह ने कामयाबी हासिल की.
नीचे देखिए कामयाब उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट:
Zee Salaam Live TV: