बड़ा हादसा! शामली में पटाखा फैक्टरी में धमाका, कई मजदूरों की मौत
Advertisement

बड़ा हादसा! शामली में पटाखा फैक्टरी में धमाका, कई मजदूरों की मौत

पुलिस के मुताबिक पटाखे बनाने के दौरान फैक्टरी में विस्फोट हुआ है. हादसे में कई मजदूरों की जान गई है.

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिला शामली में बड़ा हादसा पेश आया है. यहां बुटराड़ा गांव में मौजूद पटाखा फैक्टरी में धमाका हो गया. हादसे में कई मजदूरों की मौत होने की खबर है. 

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. धमाका होने से आस पास का इलाका दहल गया. 

पुलिस के मुताबिक पटाखे बनाने के दौरान फैक्टरी में विस्फोट हुआ है. हादसे में कई मजदूरों की जान गई है. हादसा कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई मजदूरों के शरीर के चिथड़े उड़कर दूर जाकर गिरे. जोरदार धमाके के साथ फैक्टरी की इमारत टूट गई. हादसे में कई मजदूरों के मारे जाने का अंदेश है.

यह भी पढ़ें: धर्म संसद में भड़काऊ भाषण पर SC करेगा सुनवाई, इन पांच लोगों के खिलाफ FIR

बताया जाता है कि बुटराड़ा गांव निवासी रिजवान के पास फुलझड़ी बनाने का लाइसेंस है. इसी लाइसेंस की आड़ में वह अन्य पटाखे बनाने का काम करता था. सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे उसकी फैक्टरी में कई मजदूर पटाखा बनाने में जुटे हुए थे. तभी अचानक हादसा हो गया.

Zee Salaam Live TV: 

Trending news