मशहूर अदाकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी परिवार समेत क्वॉरंटीन, 11 मई को मुंबई से पहुंचे थे गांव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam682944

मशहूर अदाकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी परिवार समेत क्वॉरंटीन, 11 मई को मुंबई से पहुंचे थे गांव

 नवाजुद्दीन सिद्दीकी 11 मई को देर रात इंतेज़ामिया की इजाज़त लेकर मुंबई (Mumbai) से अपने घर मुजफ्फरनगर (Muzaffarngar) के बुढाना (Budhana) आए थे.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड के मश्हूर अदाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nwazuddin Siddiqui) क्वारंटीन कर दिया गया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी 11 मई को देर रात इंतेज़ामिया की इजाज़त लेकर मुंबई (Mumbai) से अपने घर मुजफ्फरनगर (Muzaffarngar) के बुढाना (Budhana) आए थे. उनके साथ परिवार के 4 मेंबर भी आए थे. इसके बाद मेहकमा सेहत व इंतेज़ामिया ने उन्हें व उनके परिवार को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया है.

बता दें कि नवाजुद्दीन के साथ-साथ उनकी वालिदा, भाई और भाई की अहलिया को होम क्वारंटीन किया गया है. नवाजुद्दीन और उनके परिवार की होम क्वारंटीन की मियाद 25 मई को खत्म होगी. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;