“विक्की डोनर’’ फेम अभिनेत्री यामी गौतम ने “उरी’’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से रचाई शादी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam913803

“विक्की डोनर’’ फेम अभिनेत्री यामी गौतम ने “उरी’’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से रचाई शादी

यामी गौतम ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है. यामी ने लिखा है, “हमने ये उत्सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है. हम इस प्यार और दोस्ती के सफर की शुरुआत आपके आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं.’’  

 

यामी गौतम
यामी गौतम

नई दिल्लीः “विक्की डोनर’’, “सनम रे’’, “उरी’’ और “काबिल’’ फेम बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून को शादी कर ली है. यामी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से अपने चाहने वालों के साथ यह खुशी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि बेहद कम लोगों की मोजूदगी में वह “उरी’’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. इस मौके पर उनके दोनों के परिवार के लोग भी मौजूद थे.  

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर 
यामी गौतम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है. यामी ने शादी का लाल जोड़ा पहन रखा है, वहीं आदित्य धर ने क्रीम रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है. दोनों एक-दूसरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. यामी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं. यामी और आदित्य की इस शादी से फैंस काफी हैरान हैं और खुश भी हैं. उनके बेहतर दांपत्य जीवन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हालाँकि यामी के कुछ फैन्स उनकी शादी से बेहद दुखी भी नज़र आ रहे हैं. instagram पर हसन अबाद लिखते हैं, " यामी इतनी भी क्या जल्दी थी." 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

बेहद सादगी भरा है यामी का कैप्शन
शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए यामी गौतम ने लिखा है, “तुम्हारी रोशनी के साथ मैंने प्यार करना सीखा. अपनी फैमिली के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. हम कोई बड़े और सिलिब्रिटी लोग नहीं हैं इसलिए हमने ये उत्सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है. हम इस प्यार और दोस्ती के सफर की शुरुआत आपके आशीर्वाद के साथ करना चाहते हैं.’’  

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;