कोरोना से लड़ने का बॉलीवुड का जोश भरा पैग़ाम,पीएम मोदी ने किया ट्वीट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam664508

कोरोना से लड़ने का बॉलीवुड का जोश भरा पैग़ाम,पीएम मोदी ने किया ट्वीट

कोरोना के साथ इस लड़ाई में बॉलीवुड का मिला साथ, जोश भरे पैग़ाम के साथ कहा, फिर से मुस्कुराएगा इंडिया..जीत जाएगा इंडिया

कोरोना से लड़ने का बॉलीवुड का जोश भरा पैग़ाम,पीएम मोदी ने किया ट्वीट

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से बने इस मौजूदा हालात में हिंदुस्तान का हर शहरी लॉक डाउन है.कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाना ही अकेला उपाय है. जिसको लेकर हिंदुस्तान लॉक डाउन है.हिंदुस्तान के ऐसे संजीदा वक्त में बॉलीवुड ने भी यकज़हती दिखाई है.अदाकार अक्षय कुमार के साथ दूसरे बॉलीवुड अदाकारों ने वीडियो में जोश भरा पैग़ाम दिया है.

बॉलीवुड के इस पहल को लेकर बनाए गए वीडियो को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. गाने में अक्षय कुमार, विकी कौशल, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन, विकी कौशल भूमि पेंडनेकर राकुल प्रीत सिंह जैसे सितारे इस खूबसूरत गाने को गुनगुनाते नज़र आ रहे हैं.एक ख़ूबसूरत पैग़ाम इंडिया के नाम दिया है कोरोना के खिलाफ इस जंग में फिर से मुस्कुराएगा इंडिया..जीत जाएगा इंडिया.इस गीत को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज़ से नवाज़ा है. म्यूजिक भी विशाल ने ही कंपोज किया है जबकि गाने के लिरिक्स कौशल किशोर के हैं. देखिए पूरा वीडियो.

बता दें कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में लोगों का साथ देने के लिए बिग बी भी उतर चुके हैं. बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ कई दिग्गज अदाकारों ने बिग बी का साथ दिया है. फैमिली नाम के इस शॉर्ट फिल्म से लोगों को लॉकडाउन के नियम  को मानने और जल्द ही इस कोरोना वायरस से निपटने का पैग़ाम दिया है.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news

;