बाउंस लॉन्च कर रही है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity; सिर्फ 499 देकर करें बुकिंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1032426

बाउंस लॉन्च कर रही है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Infinity; सिर्फ 499 देकर करें बुकिंग

स्टार्टअप बाउंस का पहला उपभोक्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘इन्फिनिटी’ (Electric Scooter Infinity) अगले महीने यानी दो दिसंबर को घरेलू बाजार में उतारा जाएगा. इसकी डिलिवरी 2022 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है.

 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

मुंबईः किराये पर इलेक्ट्रिक स्कूटर देने वाली स्टार्टअप बाउंस (Start-up Bounce ) का पहला उपभोक्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘इन्फिनिटी’ (Electric Scooter Infinity) अगले महीने यानी दो दिसंबर को घरेलू बाजार में उतारा जाएगा. इसकी डिलिवरी 2022 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. बेंगलुरु से कारोबार का संचालन करने वाली कंपनी ने इससे पहले 22 मोटर्स का अधिग्रहण किया था. इसके तहत 22 मोटर्स के राजस्थान के भिवाड़ी संयंत्र का भी अधिग्रहण किया गया था. यह सौदा करीब 70 लाख डॉलर में तय हुआ था. इसके अलावा कंपनी ने इसी महीने अपने ई-स्कूटर विनिर्माण और बैटरी अदला-बदली ढांचे में अगले 12 माह में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया था. 

स्कूटर को 499 रुपये में कर सकते हैं बुक 
बाउंस ने इतवार को एक बयान में कहा कि उसका उपभोक्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर इन्फिनिटी दो दिसंबर को घरेलू बाजार में पेश किया जाएगा और इसकी बुकिंग भी उसी दिन से शुरू हो जायेगी. कंपनी ने मुताबिक, इस स्कूटर की आपूर्ति हालांकि अगले वर्ष की शुरुआत से होगी. पूरी तरह से देश में विनिर्मित इस स्कूटर को 499 रुपये के अग्रिम भुगतान के साथ बुक किया जा सकता है.

स्कूटर से बैटरी बाहर निकालकर कर सकेंगे चार्ज 
बाउंस इन्फिनिटी स्कूटर में स्मार्ट और हटाए जाने योग्य लिथियम-आयन बैटरी होगी, जिसे ग्राहक अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार निकालकर कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. कंपनी घरेलू बाजार की क्षमता को देखते हुए दक्षिण भारत में एक और संयंत्र स्थापित करने पर विचार कर रही है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;