शादी से किया इनकार तो महबूब ने महबूबा के मां-बाप का धार दार हथियार से किया क़त्ल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam686789

शादी से किया इनकार तो महबूब ने महबूबा के मां-बाप का धार दार हथियार से किया क़त्ल

सुल्तानपुर एसपी शिव हरि मीणा ने बताया कि वारदात की इत्तेला पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

अशीष श्रीवास्तव/सुल्तानपुर: सुल्तानपुर (Sultanpur) में डबर मर्डर से सनसनी फैल गई है. यहां गुज़िश्ता रात एक महबूब ने अपनी महबूबा के मां-बाप का धारदार हथियार से गला काटकर कत्ल कर दिया. वारदात के बाद से ही मुल्ज़िम फरार है. वारदात की इत्तेला पर एसपी समेत तमाम पुलिस अफसरों ने वारदात वाली जगह का मुआयना किया. दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक मामला गोसाईंगंज थाना इलाके के सलारपुर (Salarpur) गांव का है. इसी गांव की रहने वाले राममिलन की बेटी का गांव के ही लालमणि से करीब 2 सालों से अफेयर चल रहा था. इस बात की जानकारी जब राममिलन को लगी तो उसने अपनी बेटी की शादी लालमणि से करने से इनकार कर दिया. इल्ज़ाम है कि इसी बात से खफा लालमणि गुज़िश्ता रात राममिलन के घर पहुंचा और पहले राममिलन की अहलिया को और उसके बाद राममिलन पर हंसिये से वार कर कत्ल कर दिया. वारदात के बाद से ही राममिलन मौके से फरार हो गया.

सुल्तानपुर एसपी शिव हरि मीणा ने बताया कि वारदात की इत्तेला पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुल्ज़िम को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;