एसपी हमीरपुर श्लोक कुमार ने बताया कि राजबहादुर पाल की अहलिया अनसुइया की लाश 23 जून की सुबह गांव के बाहर जंगल में मिली थी.
Trending Photos
रविंद्र निगम/हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 40 साल की अनसुइया कत्ल केस को पुलिस ने सुलझाते हुए उसके महबूब को गिरफ्तार कर लिया है. अनसुइया की लाश तीन दिन पहले जंगल में मिला थी, उसका गला घोंटकर कत्ल किया गया था. मामला राठ कोतवाली इलाके का है. जहां, मुल्ज़िम जयहिंद ने बताया कि अनसुइया का फोन बिज़ी आ रहा था, जिससे शक पैदा हुआ और मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में उसका कत्ल कर दिया.
एसपी हमीरपुर श्लोक कुमार ने बताया कि राजबहादुर पाल की अहलिया अनसुइया की लाश 23 जून की सुबह गांव के बाहर जंगल में मिली थी. कत्ल केस के खुलासे के लिए टीम की तश्कील की गई थी. तफतीश के दौरान पता चला कि अनसुइया के जयहिंद विश्वकर्मा से संबंध थे, इनका रोज मिलना जुलना होता था और हर दिन मोबाइल पर लंबी बात होती थी. मुल्ज़िम का खातून के घर आना-जाना रहता था.
पूछताछ में जयहिंद ने बताया कि वो गैर शादी शुदा है और उसके राज बहादुर की अहलिया अनसुइया से रिश्ते थे. राज बहादुर का एक्सीडेंट में पैर कट गया, जिस वजह से वो कोई काम नहीं करता था. ऐसे में अनसुइया को खर्च जयहिंद ही दिया करता था. दोनों के रिश्ते के बारे में अनसुइया की बेटी को पता चलने पर जयहिंद ने उसके घर जाना बंद कर दिया था.
पुलिस सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि जयहिंद के मुताबिक जब उसने अनसुइया को दो-तीन बार कॉल किया तो उसका नंबर बिजी आया, जिस पर शक हुआ कि अनसुइया किसी और से बात कर रही है. अनसुइया से मुलाकात के दौरान फोन चेक कराने के लिए कहा तो लड़ाई हो गई. जयहिंद ने गुस्से में दो-तीन थप्पड़ लगाए तो अनसुइया पुलिस को शिकायत करने लगी, जिस पर जयहिंद ने अनसुइया की साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर कत्ल कर दिया .
Zee Salaam Live TV