डीसीपी, सेंट्रल, सोमेन बरमा ने कहा, "कैफ ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्तों को लड़की के साथ उसकी मुलाकात के बारे में पता चला, क्योंकि वह उनकी मौजूदगी में फोन पर उससे बात कर रहा था.
Trending Photos
लखनऊ: बीएससी पहले साल की स्टूडेंट संग उसके प्रेमी और दो दोस्तों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो गुस्से से तिलमिलाए प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया, वो भी एक या दो बार नहीं, 24 बार हमला किया.
इस सिलसिले में सोमवार को सरोजनी नगर इलाके के पीड़िता के प्रेमी मोहम्मद कैफ समेत दो और नौजवानों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए बाकी दो लोग विशाल और आकाश हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफ ने लड़की को डेट पर बुलाया था और इस दिन लड़की को उसके घर के पास से ही पिक किया था. लड़की के पिता उस वक्त घर पर नहीं थे और उसकी मां अपने मायके सीतापुर गई हुई थी.
डीसीपी, सेंट्रल, सोमेन बरमा ने कहा, "कैफ ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्तों को लड़की के साथ उसकी मुलाकात के बारे में पता चला, क्योंकि वह उनकी मौजूदगी में फोन पर उससे बात कर रहा था. योजना के मुताबिक कैफ ने विशाल के भाई की बाइक का इस्तेमाल कर गहरू गांव में अपने दोस्तों के साथ जंगली इलाके में गया. अपने दोस्तों को वहां छोड़ने के बाद, वह लड़की को लेने के लिए गया और फिर उस जगह की तरफ बढ़ गया जहां उसके दोस्त उनका इंतजार कर रहे थे.
यह भी देखिए: देखिए Sunny Leone और उनके पति का बिंदास डांस, लगा रहें हैं जबरदस्त ठुमके
जब कैफ लड़की के साथ मौके पर पहुंचा तो सभी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. कैफ ने कबूल किया कि इस घटना से लड़की को काफी बड़ा झटका लगा और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी. उसने किसी तरह अपने आप को उनके चंगुल से छुड़ाया और भागने लगी. आरोपी ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पुलिस अफसर ने कहा कि उसके दोस्त आकाश ने उसे नीचे गिरा दिया और विशाल ने उसे कई बार चाकू मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आकाश यादव और विशाल कश्यप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उस चाकू को भी बरामद कर लिया जिसका इस्तेमाल आरोपी ने किया था.
(इनपुट:आईएएनएस)
ZEE SALAAM LIVE TV