हामला बहन की मदद के लिए भाई ने जर्मनी से किया ट्वीट, BJP लीडर ने पंहुचाई मदद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam672902

हामला बहन की मदद के लिए भाई ने जर्मनी से किया ट्वीट, BJP लीडर ने पंहुचाई मदद

लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोग अपने परिवार वालों के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए मदद मांगने पर हुकूमत राहत पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे ही एक मामले में जर्मनी से भाई ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में रहने वाली हामला बहन के लिए मदद मांगी.

हामला बहन की मदद के लिए भाई ने जर्मनी से किया ट्वीट, BJP लीडर ने पंहुचाई मदद

भिंड: लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोग अपने परिवार वालों के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए मदद मांगने पर हुकूमत राहत पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे ही एक मामले में जर्मनी से भाई ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में रहने वाली हामला बहन के लिए मदद मांगी. जिस पर बीजेपी नेता ने तुरंत एक्शन लिया और मदद पहुंचाई.

दरअसल, जर्मनी में रहने वाले प्रिंस वर्मा ने 19 अप्रैल की रात एक बजे दिल्ली के बीजेपी लीडर तजिंदर बग्गा को मुखातिब होते हुए ट्वीट किया था कि उनकी हामला बहन भिंड में है. उन्हें बुखार आ रहा है लेकिन कोई डॉक्टर उन्हें देखने को तैयार नहीं है.

जिसके बाद तजिंदर बग्गा ने ये ट्वीट इंदौर के बीजेपी MLA रमेश मेंदोला को भेज दिया और खातून की मदद के लिए के लिए कहा. इसके बाद बीजेपी MLA ने सबसे पहले इंदौर बीजेपी के नायब सद्र सुमित मिश्रा से राब्ता किया और भिंड के भाजपा के साबिक ज़िला सद्र संजीव कांकर को भी मदद करने को कहा. मेंदोला ने एमपी पुलिस की डायल 100 को फौरन ट्वीट कर उनसे भी मदद की गुज़ारिश की. 

खातून के शौहर अतुल सोनी ने बताया कि उनकी पत्नी की मदद के लिए पूरा नेटवर्क सरगर्म हो गया. कांकर डॉक्टर्स और अस्पताल से राब्ता कर उन्हें दिखाने का इंतेज़ाम किया गया. डायल 100 की इत्तेला पर मकामी पुलिस ने भी 24 घंटे मदद की यकील दिहानी कराई. 

Zee Salaam Live TV

Trending news

;