तरनतारन के करीब हिंदुस्तान-पाकिस्तान सरहद पर बीएसएफ (BSF) ने 5 घुसपैठियों को ढेर कर दिया है. बीएसएफ की 103 बटालियन BOP के नज़दीक ये घुसपैठिये सरहद पार करने की कोशिश कर रहे थे. सर्च ऑपरेशन के बाद पांचों घुसपैठियों की लाशों को बरामद कर लिया गया है और अब भी तलाशी मुहिम जारी है.
Trending Photos
तरनतारन: तरनतारन के करीब हिंदुस्तान-पाकिस्तान सरहद पर बीएसएफ (BSF) ने 5 घुसपैठियों को ढेर कर दिया है. बीएसएफ की 103 बटालियन BOP के नज़दीक ये घुसपैठिये सरहद पार करने की कोशिश कर रहे थे. सर्च ऑपरेशन के बाद पांचों घुसपैठियों की लाशों को बरामद कर लिया गया है और अब भी तलाशी मुहिम जारी है. लाशों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है.
बीएसएफ (BSF) के एक अफसर ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के करीब डल सीमा चौकी पर मुश्तबा सरगर्मियां देखी गईं. जिसके बाद उन्होंने सुबह करीब 4:45 बजे गोलियां चलाईं. अफसरों ने बताया कि अब तक पांच लाशें बरामद की जा चुकी हैं. इन घुसपैठियों से एक AK-47, 4 पिस्टल और एक बैग में 9 पैकट हेरोइन (करीब 10 किला) बरामद हुई है.
बता दें कि जुमा के रोज़ भी तरनतार की सरहद के साथ लगे खेत से 5 पैकेट हेरोइन बरामद हुई थी. यह खेप एसटीएफ और बाएसएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पकड़ी थी.
Zee Salaam LIVE TV