योगी हुकूमत ने तलाक़ मुतास्सिरीन को 500 रु. भत्ता देकर किया भद्दा मज़ाक़- हाजी फजलुर्रहमान
Advertisement

योगी हुकूमत ने तलाक़ मुतास्सिरीन को 500 रु. भत्ता देकर किया भद्दा मज़ाक़- हाजी फजलुर्रहमान

उत्तर प्रदेश सरकार को मुतास्सिरीन की फिक्र होती तो वह 500 रु. की जगह 5000 रु. महीना देती, साथ ही सरकारी सहूलात भी मुहैय्या करवाती. जिससे मुतास्सिरा ख्वातीन आसानी से अपनी ज़िंदगी गुज़ार पातीं इस महंगाई के दौर में भला 500 रु. में क्या होता है.

योगी हुकूमत ने तलाक़ मुतास्सिरीन को 500 रु. भत्ता देकर किया भद्दा मज़ाक़- हाजी फजलुर्रहमान

नीना जैन/सहरनपुर: उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत ने मंगल के रोज़ अपनी मीआदकार का चौथा बजट किया है. जिसमें उन्होंने तीन तलाक़ मुतास्सिरीन को 500 रु. फी माह देने का ऐलान किया है. योगी हुकूमत के इस बयान के बाद बहुजन समाज पार्टी (BSP) लीडर हाजी फजलुर रहमान ने इसको तीन तलाक़ पीड़िताओं का मजाक बताया है. इसके अलावा उलेमाओं ने इस फैसले को भद्दा मज़ाक करार दिया है.

सहारनपूर से एमपी हाजी फज़लुर रहमान ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार को मुतास्सिरीन की फिक्र होती तो वह 500 रु. की जगह 5000 रु. महीना देती, साथ ही सरकारी सहूलात भी मुहैय्या करवाती. जिससे मुतास्सिरा ख्वातीन आसानी से अपनी ज़िंदगी गुज़ार पातीं इस महंगाई के दौर में भला 500 रु. में क्या होता है. 

देवबंद के उलेमाओं ने भी हुकूमत के इस फैसले को तलाक़ मुतास्सिरीन की जज़्बात से खिलवाड़ क़रार दिया है. देवबंदी उलेमा इमाम क़ारी इशहाक गोरा ने सवाल उठाए कि 500 रुपए में एक खातून कैसे गुज़ारा कर सकती है हुकूमत यह बताये. 500 रु की पेंशन देना तलाक़ मुतास्सिरीन के साथ के जज़्बात के सात खिलवाड़ है.

Trending news