Budgam Encounter: जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1064664

Budgam Encounter: जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

Budgam Encounter: हालिया दिनों वादी में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटनाओं में तेज़ी आई है. 

Budgam Encounter: जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आतंकवादियाों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों जैश-ए-मोहम्मद के तीन अफराद को मार गिराया है.

जानकारी के मुताबिक, ये यह मुठभेड़ बडगाम के जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके में हुई. इनमें से अभी तक सिर्फ एक आतंकी की पहचान श्रीनगर सिटी के वसीम के तौर पर हुई. इनके पास से तीन एक-56 रायफल्स बरामद की गई है.

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई और जवानों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक पर SC में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता ने कीं ये मांगें

गौरतलब है कि हालिया दिनों वादी में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटनाओं में तेज़ी आई है. बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकियों को बुधवार की सुबह मार गिराया था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;