अंतरिम बजट में औरतों के लिए क्या है? सीतारमण ने गिनाई उपलब्धियां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2089759

अंतरिम बजट में औरतों के लिए क्या है? सीतारमण ने गिनाई उपलब्धियां

Budget 2024: साल 2024-25 का आम बजट पेश हो चुका है. यह अंतरिम बजट आम चुनाव से पहले का है. इस साल आम चुनाव होने के बाद जुलाई में दोबारा बजट पेश किया जाएगा.

अंतरिम बजट में औरतों के लिए क्या है? सीतारमण ने गिनाई उपलब्धियां

Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 का आम बजट पेश किया है. ऐसे में उन्होंने औरतों के डेवलप्मेंट के लिए कई चीजों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि HPV वैक्सिनेशन अभियान के तहत 9 से 14 साल की लड़कियों में सार्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे कैंसर की रोकथाम में फायदा मिलेगा. एक आंकड़े के मुताबिक भारत में हर साल 1,20,000 औरतें सर्वाइकल कैंसर से मुतास्सिर होती हैं. इसमें से 77 हजार औरतों की मौत हो जाती है. इसकी रोकथान के लिए सरकार HPV वैक्सीन देगी. बच्चियों को ये वैक्सीन मुफ्त दी जायेगी. 

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में महिलाओं के लिए कई स्कीम चलाई जा रही हैं जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक विकास हो रहा है. देश में लखपति दीदी योजना के तहत 1 करोड़ लखपति दीदी हो चुकीं हैं. इसका टार्गेट 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत का लाभ सभी आशावर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना साल 2018 में शुरू की गई थी. इसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिलता है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि आंगनवाड़ी सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा 'ASHA' वर्कर्स को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने 300 यूनिवर्सिटी की स्थापना की है और एक तिहाई महिलाओं को आरक्षण मुहैया कराया है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने औरतों के सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिया. उन्होंने कहा कि औरतों के सशक्तिकरण के लिए एक तिहाई औरतों के लिए विधायी सीट रिजर्व की गई हैं.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news