बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, शाह और योगी की ताबड़तोड़ रैलियां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam872394

बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, शाह और योगी की ताबड़तोड़ रैलियां

27 मार्च को पश्चिम बंगाल की 5 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव होंगे। इन 30 सीटों में से 4 दलित सीट हैं जब कि 7 सीट आदिवासी हैं.

बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, शाह और योगी की ताबड़तोड़ रैलियां

गुवाहाटी: रियासत पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधान सभा चुनाव में पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी और ऐसे में आज यानी 25 मार्च को पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.

आज शाम 5 बजे दोनों रियासतों में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा.चुनाव प्रचार थमने से पहले आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) और कांग्रेस की ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: Columbia: जब महिला ने प्रेग्नेंट दोस्त को बहाने से घर बुलाया, फिर पेट काट कर निकाल लिया बच्चा

27 मार्च को होने वाले असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में 269 उम्मीदवार 47 विधानसभा क्षेत्रों में हैं.

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, असम में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कुल 295 उम्मीदवारों में से 10 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं और 16 अन्य उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। जिन उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए हैं, उनमें 23 उम्मीदवार महिला हैं.

ये भी पढ़ें: "मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तरह बुर्के से भी जल्द मिलेगी निजात"

असम में पहले चरण के मतदान में कई भारी उम्मीदवार मैदान में हैं
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष रिपुन बोरा, भाजपा की सहयोगी पार्टी असोम गण परिषद (AGP) के अध्यक्ष अतुल बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष केशब महंत, नवगठित असम जनता परिषद (AJP) के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई, असम के किसान नेता और राएजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई, राज्य सरकार के मंत्री रंजीत दत्ता, नाबा डोली, जोजन महान, संजय किशन, भाजपा, कांग्रेस और एजीपी के 28 मौजूदा विधायक चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस Kajal Raghwani का हॉट अवतार, बारिश में मांगी छतरी

26 वर्षीय मिलिचरन बसुमुटरी और वकिबुर इस्लाम चुनाव के पहले चरण में युवा उम्मीदवार बन गए हैं. मिलिचरन बसुमूर्ति बिश्वनाथ निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता पार्टी इंटरनेशनल के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे और वाकीबुर रूपाहाट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. दूसरी ओर, पूर्व मंत्री 85 वर्षीय प्रेमधर बोरा बिहपुरिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

वहीं 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की 5 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव होंगे। इन 30 सीटों में से 4 दलित सीट हैं जब कि 7 सीट आदिवासी हैं. पश्चिम बंगाल में आज गृहमंत्री अमित शाह की चार रैलियां हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज बंगाल में ती रैलियां करने वाले हैं.

Zee Salam Live TV:

Trending news

;