पत्नी के अलावा संबंध रखने पर नौकरी चली जाएगी? हाई कोर्ट ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1099889

पत्नी के अलावा संबंध रखने पर नौकरी चली जाएगी? हाई कोर्ट ने दिया ये जवाब

Extramarital Affairs: कोर्ट ने कहा, ’’विवाहेत्तर संबंध को समाज के नजरिए से ‘अनैतिक’ माना जा सकता है, लेकिन इसे किसी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की वजह नहीं माना जा सकता.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

अहमदाबादः गुजरात उच्च न्यायालय ने कहा है कि विवाहेत्तर संबंध को समाज के नजरिए से ‘‘अनैतिक’’ माना जा सकता है, लेकिन इसे ‘‘कदाचार’’ और पुलिस सेवा नियमों के तहत किसी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की वजह नहीं माना जा सकता. न्यायमूर्ति संगीता विशेन ने एक पुलिस कांस्टेबल को बर्खास्त करने के आदेश को रद्द करते हुए यह टिप्पणियां की और अहमदाबाद पुलिस को एक महीने के भीतर उसे पुनः नियुक्त करने और नवंबर 2013 से पिछले वेतन का 25 फीसदी भुगतान करने का निर्देश दिया.

कांस्टेबल को नौकरी से निकाल दिया गया था 
पुलिस कांस्टेबल को नवंबर 2013 में बर्खास्त किया गया था. यह आदेश आठ फरवरी को आया और हाल में उपलब्ध हुआ. कांस्टेबल ने एक विधवा महिला से विवाहेत्तर संबंध रखने के लिए सेवा से बर्खास्त करने को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी. अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘‘यह सच है कि याचिकाकर्ता अनुशासित बल का हिस्सा है. हालांकि उसका कृत्य समाज के नजरिए से अनैतिक हो सकता है, लेकिन इस अदालत के लिए इसे कदाचार के दायरे में लाना मुश्किल होगा, क्योंकि यह एक निजी प्रेम प्रसंग का मामला है और किसी दबाव या शोषण का नतीजा नहीं है.’’ 

विधवा महिला ने कोर्ट को बताया कि उसके रिश्ते दोनों की मर्जी से हैं 
कांस्टेबल ने अपनी याचिका में दलील दी थी कि यह रिश्ता आम सहमति से था और उसने और महिला दोनों ने एक बयान में माना था कि उनके बीच प्रेम संबंध हैं और सब कुछ उनकी मर्जी से हुआ है. उसने दावा किया कि पुलिस विभाग ने जांच की उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया. गौरतलब है कि विधवा महिला के परिवार ने 2012 में शहर की पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को शिकायत दी थी कि कांस्टेबल के महिला के साथ अवैध संबंध हैं. इसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 2013 में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया था. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;