Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam666822

पटियाला जैसी वारदात बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा, होगी सख्त कार्रवाई: कैप्टन अमरिंदर सिंह

इतवार की सुबह पंजाब के पटियाला में हुए पुलिस पर हमला और ASI का हाथ काट देने वाली वारदात पर पंजाब के वज़ीरे आला अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मैं पंजाब में इस तरह की वारदातों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा और इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

चंडीगढ़: इतवार की सुबह पंजाब के पटियाला में हुए पुलिस पर हमला और ASI का हाथ काट देने वाली वारदात पर पंजाब के वज़ीरे आला अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मैं पंजाब में इस तरह की वारदातों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा और इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने डीजीपी को भी हुक्म जारी कर दिया है कि वो सभी नाकों पर सख्ती से पेश आएं.

वज़ीरे आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीटर पर एक ऑडियो बयान जारी करते हुए कहा कि एक बेकुसूर और निहत्थे पुलिस वाले पर हमला करना कोई बहादुरी का काम नहीं है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी पंजाबी हमारी बात मानकर अपने घरों में बैठे हैं लेकिन ये कुछ लोग हैं जो कोविड-19 की हस्सासियत को नहीं समझ रहे हैं, साथ ही ये इस तरह के काम कर रहे हैं, जिनसे बीमारी तो फैलेगी ही साथ ही कानून की खिलाफवर्ज़ी भी हो रही है. 

बता दें कि पंजाब के पटियाला जिले में इतवार को निहंगों के एक ग्रुप ने मुबय्यना तौर पर हमला करके एक पुलिसकर्मी का हाथ काट डाला जबकि दो दीगर पुलिस वालों को ज़ख्मी कर दिया. पुलिस के मुताबिक चार-पांच 'निहंगों' (रिवायती हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज़ पहनने वाले सिख) का एक ग्रुप एक गाड़ी में सफर कर रहा था. लॉकडाउन की वजह से मंडी बोर्ड के अफसरों ने सुबह करीब 6:15 बजे एक सब्ज़ी बाज़ार के पास उनसे कर्फ्यू पास मांगा था. जिसकी मुखालिफत में निहंगों ने पुलिस मुलाज़िमीन पर हमला कर दिया और इस दौरान ASI का हाथ बिल्कुल अलग हो गया. इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news