जानकारी के मुताबिक सीनियर कांग्रेस लीडर शशि थरूर और पत्रकार राजदीप सरदेसाई समेत 8 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और भोपाल में FIR दर्ज की गई हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हंगामे के बाद पुलिस ने सख्ती कर दी है. हिंसा के बाद कई नेताओं पर एफआईआर और कई को लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं. अब खबर आ रही है कि कुछ बड़ी हस्तियों पर भी भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप में केस दर्ज किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक सीनियर कांग्रेस लीडर शशि थरूर और पत्रकार राजदीप सरदेसाई समेत 8 लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और भोपाल में FIR दर्ज की गई हैं.
यह भी पढ़ें: अयोध्या के धन्नीपुर में बन रही मस्जिद में नमाज पढ़ना और चंदा देना हराम: ओवैसी
जानकारी के मुताबिक इन हस्तियों में शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे के अलावा जफर आगा, परेश नाथ, अनंत नाथ, विनोद के जोश और एक अन्य के खिलाफ भोपाल के मिसरोद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि इससे पहले नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में भी शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई व कुछ अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में भी छोटा भाई बनी कांग्रेस! वामदलों के साथ बंटवारे में मिली इतनी सीटें
मध्य प्रदेश में भोपाल के कैलाश नगर निवासी और संजय रघुवंशी की शिकायत पर मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि नोएडा में सैक्टर 74 में मौजूद सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहने वाले अर्पित मिश्रा ने FIR दर्ज कराई है. इन सभी के खिलाफ 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए दंगे भड़काने, हिंसा फैलाने की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: ससुर की एक जिद से रातों-रात करोड़पति बन गई संगीता, ढाई करोड़ रुपए से करेगी ये काम
ZEE SALAAM LIVE TV