Trending Photos
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी ऐजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 13वीं जमात के बाका बचे हुए इम्तिहानात की आज रिलीज़ होने वाली डेटशीट अब पीर को रिलीज़ होगी. यह जानकारी हुयूमनल रिसोर्स डेवलपमेंड मिनिस्टर (HRD) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है. इससे पहले ट्वीट कर उन्होंने बताया था कि डेटशीट आज शाम 5 बजे रिलीज़ की जाएगी.
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ट्वीट करते हुए लिखा,"सीबीएसई इम्तेहाना की डेटशीट को हतमी शकल देने से पहले कुछ एडीशनल तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाले 10वीं और 12वीं जमात की डेटशीट का ऐलान अब पीर (18-05-2020) तक होगी".
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी।@PMOIndia @HMOIndia @HRDMinistry @SanjayDhotreMP
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 16, 2020
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया था,"कोरोने बोहरान के चलते CBSE के बचे हुए इम्तिहानात को लेकर गैर यकीनी सूरतेहाल बनी हुई थी. जिसको आज दूर करते हुए और तलबा के तजस्सुस को देखते हुए हम 10वीं और 12वीं जमात के इम्तिहानात की डेट शीट आज शाम 5 बजे जारी कर रहे है".
बता दें कि दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट इलाके में हुए फसादात की वजह से दसवीं के कुछ इम्तिहानात नहीं हो सके थे जबकि पूरे मुल्क मे दसवीं के इम्तिहान हो गए थे, इसके अलावा लॉकडाउन की वजह से बारहवीं जमात के भी कुछ इम्तिहानात नहीं हो पाए थे. जिसको लेकर सीबीएसई ने 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच इम्तिहानात कराने का फैसला लिया है.
Zee Salaam Live TV