तलबा सीबीएसई बोर्ड रिज़ल्ट 2020 बोर्ड के ऑफिशियली रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं जमात के नतीजों का ऐलान कर दिया है. तलबा सीबीएसई बोर्ड रिज़ल्ट 2020 बोर्ड के ऑफिशियली रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साल कुल तलबा का पास फीसद 91.46% रही है. वहीं साल 2019 में कुल तलबा का पास फीसद इस साल के मुकाबिले में 0.36 फीसद यानी 91.10% रहा था.
जानकारी के मुताबिक इस साल 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने CBSE 10th Board Exam में हिस्सा लिया था. इसके अलावा 12वीं जमात की तरह 10वीं जमात जारी ने करने का फैसला लिया गया है.
इसके अलावा टॉप 5 ज़ोन की बात करें तो पहले नंबर तिरुवनंतपुरम ज़ोन ने बाज़ी मारी है. जहां पर 99.28% तलबा पास हुए हैं. उसके बाद दूसरे नंबर चेन्नई (98.95%), तीसरे नंबर पर बेंगलुरु (98.23%), चौथे नंबर पर पुणे (98.05%) और पांचवे नंबर पर अजमेर (96.93%) ज़ोन ने अपना मकाम बनाया है.
इस तरह करें चेक
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं. वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा. यहां आप अपना रोल नंबर लिखकर सबमिट करें. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. मुस्तकबिल के लिए रिज़ल्ट की एक कॉपी डाउनलोड या इसका प्रिंट आउट लें.
इसके अलावा सभी तलबा को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी उनका रिजल्ट भेजा जाएगा और नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Centre) के ज़रिए कुछ फोन नंबर्स भी दस्तेयाब करवाए गए हैं, जिनके ज़रिए से रिज़ल्ट पता किया जा सकता है.
सीबीएसई ने 12वीं के नतीजों को माइक्रोसॉफ्ट एसएमएस ऑर्गेनाइज़र ऐप (Microsoft SMS Organiser App) और डिजीरिजल्ट्स (Digiresults) ऐप पर भी जारी किया है.
नतीजों के ऐलान के बाद बोर्ड तलबा को डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर के ज़रिए दस्तेयाब करवाएगा. डिजिटल मार्कशीट हुकूमत के उमंग ऐप (Umang App) के ज़रिए मुहैया करवाई जाएगी.
Zee Salaam LIVE TV