बता दें कि 12वीं बोर्ड के इम्तिहानात कोरोना की वजह मंसूख कर दिए गए थे जबकि 10वीं जमात के इम्तिहानात नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में में हुए फसादात की वजह से मंसूख कर दिए गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी ऐजुकेशल (सीबीएसई) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं जमात के बाकी इम्तेहानात की डेट शीट जारी कर दी है. ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (HRD) मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी है. बता दें कि 12वीं बोर्ड के इम्तिहानात कोरोना की वजह मंसूख कर दिए गए थे जबकि 10वीं जमात के इम्तिहानात नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में में हुए फसादात की वजह से मंसूख कर दिए गए थे. नॉर्थ ईस्ट के अलावा 10वीं के इम्तिहानात सभी जगह मुकम्मल हो चुके थे.
प्रिय विद्याथिर्यों,
आप सभी से #CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
All the best #StaySafe #StudyWell pic.twitter.com/iEtJ9vgWXX— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
मरकज़ी वज़ीर रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की डेटशीट अपने ट्विटर हैंडल से जारी की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ''प्यारे स्टूडेंट्स, आप सभी से #CBSE की 12वीं की बचे हुए इम्तिहानात की डेट शीट शेयर कर रहा हूं. मैं आप सभी को आइंदा इम्तिहनात के लिए हार्दिक मुबारकबाद देता हूं.'' साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि घर में रहिए महफूज़ रहिए और अच्छी पढ़ाई कीजिए.
प्रिय विद्याथिर्यों,
आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia @PIBHindi @MIB_Hindi pic.twitter.com/NL2LDiJvh6— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
बता दें कि लॉकडाउन के चलते सीबीएसई बोर्ड ने जारी इम्तिहानात मार्च में ही रोक दिए गए थे. इसके बाद सीबीएसई सैक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने दूसरे लॉकडाउन के वक्त ऐलान कर दिया था कि 10वीं के बोर्ड के इम्तिहानात नहीं होंगे लेकिन 12वीं के बचे हुई इम्तिहानात में से 29 अहम सब्जेक्टों के इम्तिहानात होंगी.
Zee Salaam Live TV