CBSE: 10वीं और 12वीं जमात के बाकी इम्तिहानात की डेट शीट का इंतेज़ार ख़त्म, आज होगी रिलीज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam682174

CBSE: 10वीं और 12वीं जमात के बाकी इम्तिहानात की डेट शीट का इंतेज़ार ख़त्म, आज होगी रिलीज़

ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (HRD) मिनिस्टर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज शाम 5 बजे CBSE के 10वीं और 12वी जमात के बाकी बचे इम्तिहानात की डेट शीट जारी की जाएगी. 

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के 10वीं और 12वीं के तलबा के इम्तिहानात की डेट शीट का इंतेज़ार खत्म हो गया है. ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (HRD) मिनिस्टर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज शाम 5 बजे CBSE के 10वीं और 12वी जमात के बाकी बचे इम्तिहानात की डेट शीट जारी की जाएगी. 

एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट में लिखा,"कोरोने बोहरान के चलते CBSE के बचे हुए इम्तिहानात को लेकर गैर यकीनी सूरतेहाल बनी हुई थी. जिसको आज दूर करते हुए और तलबा के तजस्सुस को देखते हुए हम 10वीं और 12वीं जमात के इम्तिहानात की डेट शीट आज शाम 5 बजे जारी कर रहे हैं."

बता दें कि दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट में हुए फसादात की वजह से दसवीं के कुछ इम्तिहानात नहीं हो सके थे जबकि पूरे मुल्क मे दसवीं के इम्तिहान हो गए थे, इसके अलावा लॉकडाउन की वजह से बारहवीं जमात के भी कुछ इम्तिहानात नहीं हो पाए थे. जिसको लेकर सीबीएसई ने 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच इम्तिहानात कराने का फैसला लिया है.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;