CDS बिपिन रावत की बेटियों ने गंगा में विसर्जित की अस्थियां
Advertisement

CDS बिपिन रावत की बेटियों ने गंगा में विसर्जित की अस्थियां


दिल्ली कैंट में शाम को जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया था. दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने एकसाथ उन्हें मुखाग्नि दी थी.

फोटो ट्विटर से

नई दिल्ली: CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां हरिद्वार गंगा में विसर्जित कर दी गईं. जनरल रावत की दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी ने अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया. शनिवार सुबह दोनों बेटियों ने दिल्ली के बरार स्क्वायर से CDS रावत की अस्थियों को चुना और फिर हरिद्वार के लिए रवाना हुईं.

CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई सैन्य अधिकारियों का 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. 

CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां वीवीआईपी घाट पर विसर्जित की गईं. निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक सेना के बैंड की धुन के साथ उन्हें 17 तोपों की सलामी भी दी गई थी.

दिल्ली कैंट में शाम को जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया था. दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने एकसाथ उन्हें मुखाग्नि दी थी.

इस मौके पर हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी और महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी ने कहा कि अखाड़े और संत समाज मिलकर जनरल बिपिन रावत की स्मृति में शहीद धाम बनाएंगे. यह उत्तराखंड का पांचवां धाम बनेगा. 

Zee Salaam Live TV: 

Trending news